¡Sorpréndeme!

BSF Jawan के घर आने में क्या फंसा पेंच Purnam Shaw की पत्नी से सुनें | Pakistan | BSF Jawan Return

2025-05-16 127 Dailymotion

BSF Jawan: पाकिस्तान (Pakistan) से रिहा होने के बाद पूर्णम साव (Purnam Shaw) के सामने एक बड़ी दीवार खड़ी हो गई है. उनके अपने घर आने पर एक नया पेंच फंस गया है...जिसकी जानकारी उनकी गर्भवती पत्नी ने (Rajani Shaw) खुद ही दी है...हालांकि उनके अभी घर नहीं लौटने की इस खबर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं...जिसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब पाकिस्तान ने उनको रिहा कर दिया है...वो पठानकोट (Pathankot) तक आ गए हैं..तो घर आने पर रोक क्यों लग गई है...इसके बारे बीएसएफ जवान की पत्नि रजनी साव ने खुद ही दी है.

#bsfjawan #bsf #purnamshaw #pmmodi #shehbazsharif #pakistan #indiapakistanrelation #Peripharal #PoliticsToday